मैनपुरीःजिले की सपा सांसद डिंपल यादव शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती में शामिल होने के लिए नगर के बंसी गोहरा पहुंची. यहां उन्होंने अंबेडकर पार्क में उन्होंने बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की. मैनपुरी सांंसद ने इस कार्यक्रम में जनता और कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. इस दौरान सांसद लगातार बीजेपी पर हमलावर नजर आई. उन्होंने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर को लेकर भी राज्य सरकार पर कई सवाल खड़े किए. कार्यक्रम में पहुंचने के बाद उनका जोरदार स्वागत किया गया.
अपने संबोधन में मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने सिर्फ संविधान को ही नहीं लिखा, बल्कि देश में शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक भी किया. बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षा पूंजी है, जो एक बार इंसान के पास आती है तो लगातार बढ़ती ही जाती है. इसलिए हर व्यक्ति का शिक्षित होना बेहद जरूरी है. सांसद इस दौरान अंबेडकर पार्क के बाद बंसी गोहरा स्थित पुस्तकालय भी पहुंची.