उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद डिंपल यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना, बोली- यूपी में हो रहे फर्जी एनकाउंटर - SP President Akhilesh Yadav

मैनपुरी सांसद डिंपल यादव बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने शुक्रवार को बंसी गोहरा पहुंची. पति अखिलेश यादव के बाद डिंपल यादव ने भी राज्य सरकार पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाते हुए हमला बोला.

Mainpuri MP Dimple Yadav
Mainpuri MP Dimple Yadav

By

Published : Apr 15, 2023, 1:39 PM IST

मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला

मैनपुरीःजिले की सपा सांसद डिंपल यादव शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती में शामिल होने के लिए नगर के बंसी गोहरा पहुंची. यहां उन्होंने अंबेडकर पार्क में उन्होंने बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की. मैनपुरी सांंसद ने इस कार्यक्रम में जनता और कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. इस दौरान सांसद लगातार बीजेपी पर हमलावर नजर आई. उन्होंने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर को लेकर भी राज्य सरकार पर कई सवाल खड़े किए. कार्यक्रम में पहुंचने के बाद उनका जोरदार स्वागत किया गया.

अपने संबोधन में मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने सिर्फ संविधान को ही नहीं लिखा, बल्कि देश में शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक भी किया. बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षा पूंजी है, जो एक बार इंसान के पास आती है तो लगातार बढ़ती ही जाती है. इसलिए हर व्यक्ति का शिक्षित होना बेहद जरूरी है. सांसद इस दौरान अंबेडकर पार्क के बाद बंसी गोहरा स्थित पुस्तकालय भी पहुंची.

मीडिया से बीतचीत करते हुए डिंपल यादव ने राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी में लगातार फेक एनकाउंटर हो रहे हैं. भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जिसके अपने नियम और कायदे-कानून हैं. लेकिन, प्रदेश की सरकार लगातार इसकी धज्जियां उड़ा रही है. बता दें कि माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डिंपल यादव ने भी सरकार पर निशाना साधा था. अब उनकी पत्नी डिंपल यादव ने भी सरकार पर हमला बोला है.

ये भी पढ़ेंःएनकाउंटर में मारा गया असद सुपुर्द-ए-खाक, अंतिम दर्शन नहीं कर पाया अतीक अहमद

ABOUT THE AUTHOR

...view details