मैनपुरी:मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में आज बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य निर्वाचन कार्यालय मैनपुरी पहुंचे. वहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. उनके साथ प्रस्तावक के रूप में रामनरेश अग्निहोत्री, ममता लोधी, जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक गुप्ता मौजूद रहे.
नामांकन करने के बाद रघुराज सिंह शाक्य मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव के विरुद्ध उन्होंने नामांकन दाखिल किया है. उन्हें जनता पर पूरा भरोसा है. जनता उनके भरोसे को तोड़ेगी नहीं. समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाली मैनपुरी लोकसभा सीट को जनता ने सपा का गढ़ बनाया था. अब जनता ही इस समाजवादी पार्टी के घर को तोड़ने का काम करेगी. क्योंकि, जनता सबसे बड़ी अदालत है. इस बार जनता समाजवादी गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी में अब कमल खिलाने का काम करेगी.