उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी जिलाधिकारी ने की बैठक, छः जिला पंचायत सदस्यों को मिली सुरक्षा

जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र कराने के उद्देश्य से मैनपुरी कलेक्ट्रेट परिसर में बने सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सदस्यों की बैठक बुलाई गई. इस बैठक का उद्देश्य था कि लगातार जनपद में जिला पंचायत सदस्यों पर दबाव बनाए जाने के फैलाये जा रहे भ्रम को खत्म करना था.

मैनपुरी जिलाधिकारी ने की बैठक
मैनपुरी जिलाधिकारी ने की बैठक

By

Published : Jun 19, 2021, 8:24 PM IST

मैनपुरी:जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र कराने के उद्देश्य से शनिवार जिलाधिकारी ने सभी जिला पंचायत सदस्यों के साथ बैठक कर कहा कि आप स्वतंत्र हैं, जहां आपको अपना वोट देना है वहां दें. किसी पर कोई दबाव नहीं है यदि कोई दबाव बनाता है तो अवगत कराएं उसपर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सुरक्षा की जरूरत है तो उसको सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.


मैनपुरी कलेक्ट्रेट परिसर में बने सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सदस्यों की बैठक की गई. इस बैठक का उद्देश्य था कि लगातार जनपद में जिला पंचायत सदस्यों पर दबाव बनाए जाने के फैलाये जा रहे भ्रम को खत्म करना था. बैठक में सभी जिला पंचायत सदस्यों को बुलाया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी सदस्य को कोई भ्रम फैलाने की जरूरत नहीं है. आप स्वतंत्र हैं जहां चाहे वहां आप अपना मताधिकार का प्रयोग करें. यदि आपको कोई दबाव बनाता है और जबरदस्ती करता है तो जानकारी दें, साथ ही आपको सुरक्षा की जरूरत है तो आप को सुरक्षा भी दी जाएगी.


हालांकि, 30 सदस्यों में छ: लोगों ने अपनी सुरक्षा की बात कही थी, जहां पर पुलिस अधीक्षक के अनुमोदन के बाद प्रत्येक छह सदस्यों को दो-दो सुरक्षाकर्मी मुहैया करा दिए गए हैं. उसके बाद भी यदि सदस्यों को अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता है तो उनको सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details