मैनपुरी :शहर के एक मोहल्ले में गुरुवार की देर शाम घर के बाहर खेल रही बच्ची काे पड़ाेस का किशाेर (16) टॉफी देने के बहाने अपने घर ले गया. यहां उसने बच्ची के साथ रेप किया. चीखने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए. इस बीच आराेपी मौके से फरार हाे गया. परिजनाें ने लहूलुहान हालत में बच्ची काे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने आराेपी काे हिरासत में ले लिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि शहर के एक मोहल्ले में गुरुवार की शाम 7 साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. परिवार के अन्य लाेग दूसरे कामाें में व्यस्त थे. इस दौरान पड़ाेस का एक किशाेर बच्ची के पास पहुंचा. उसने बच्ची काे टॉफी देने का लालच दिया. इसके बाद उसे अपने घर लेकर चला गया. उसके घर के सभी लाेग बाहर गए थे.