उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी जोड़े ने किया आत्महत्या का प्रयास, एक साथ खाया विषाक्त पदार्थ - मैनपुरी ताजा खबर

मैनपुरी जिले में शुक्रवार को एक प्रेमी जोड़े ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की. पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

प्रेमी जोड़े ने किया आत्महत्या का प्रयास
प्रेमी जोड़े ने किया आत्महत्या का प्रयास

By

Published : Aug 21, 2021, 3:08 AM IST

मैनपुरी: जिले के थाना बिछवां क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की है. प्रेमी अपनी प्रेमिका के साथ घर पहुंचा था. जिसके बाद परिवारी जनों ने दोनों को घर से भगा दिया. इसी से आहत होकर प्रेमी जोड़े ने विषाक्त पदार्थ खा लिया. दोनों की हालत बिगड़ती देख राहगीरों ने 112 नंबर को फोन कर दिया. पुलिस ने दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरावली पर भर्ती कराया. जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. उनकी हालत को नाजुक देखते हुए उन्हें सैफई के लिए रेफर कर दिया गया है.

जिले के थाना बिछवां में घर से नौकरी करने के लिए एक युवक की फैक्ट्री में काम करने वाली एक हम उम्र लड़की से प्यार हो गया. प्यार का सिलसिला बढ़ता रहा. अपनी प्रेमिका को अपने घर लेकर आया प्रेमी को उसके परिवार के लोगों ने दुत्कार दिया. साथ ही कह दिया कि उसके दो बड़े भाई अभी कुंवारे बैठे हैं और तुम इस तरह की हरकत करके घर आओगे. यहां तुम लोगों के लिए कोई जगह नहीं है, इसी बात से नाराज होकर दोनों प्रेमी प्रेमियों ने गांव के बाहर कुरावली थाना क्षेत्र की सीमा में कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. दोनों की हालत बिगड़ती देख राहगीरों ने 112 नंबर को फोन कर दिया. पुलिस ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरावली पर भर्ती कराया. जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. उनकी हालत को नाजुक देखते हुए उन्हें सैफई के लिए रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-पुनर्जन्म के बाद घर पहुंचा बेटा, 'मौत' का कारण बताया तो छलके मां-बाप के आंसू

अर्धबेहोशी की हालत में युवक ने बताया कि वह दोनों प्रेम करते हैं और घर से भागकर आए हैं. उन्होंने जहर खा लिया है. पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पूछताछ में युवक ने अपना और युवती का नाम बताया. दोनों थाना बिछवां क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हैं. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों बेहोश की हालत में मिले हैं, उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. दोनों से पूछताछ कर जानकारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details