उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lok Sabha Election 2024 : सपा सांसद डिंपल यादव बोलीं- पिछड़ा दलित एलाइंस के डरी हुई है बीजेपी

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी सभी पार्टियां एक-दूसरे पर हमला बोल रही हैं. सपा सांसद डिंपल यादव (SP MP Dimple Yadav) आज मैनपुरी पहुंचीं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि सपा जाति जनगणना (Caste Census) के पक्ष में है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 5:22 PM IST

सपा सांसद डिंपल यादव ने बीजेपी पर बोला हमला

मैनपुरी:लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वोट बैंक की राजनीति को लेकर सभी पार्टियां एक-दूसरे को कोसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. बिहार सरकार की जाति जनगणना के बाद से दूसरी पार्टियां भी अपने-अपने प्रदेश में इसकी मांग करने लगी हैं. यूपी में भी समाजवादी पार्टी ने जाति जनगणना की मांग की है. बुधवार को मैनपुरी पहुंचीं सपा सांसद ने मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी पिछड़ा दलित एलाइंस से डरी हुई है.

सपा सांसद डिंपल यादव ने मीडिया से बातचीत में इंडिया गठबंधन एलाइंस पर कहा कि जहां पूरे देश में इंडिया का गठबंधन है, वहीं उत्तर प्रदेश में PDA यानी पिछड़ा दलित का जो एलाइंस है, उससे बीजेपी वाले घबराए हुए हैं. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में रही, तब ओबीसी याद नहीं आया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर डिंपल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की हमेशा से मजबूती के साथ यह डिमांड रही है कि जाति जनगणना होनी चाहिए. आज महिलाओं को जो आरक्षण मिलने जा रहा है, उसमें भी ओबीसी की महिलाओं और माइनॉरिटी की महिलाओं के हक और सम्मान की बात नहीं हो रही है. कहा कि ये लोग नहीं चाहते कि पूरा देश आगे बढ़े. सभी जाति और धर्म के लोग आगे बढ़ें. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये देश में बंटवारा करने की स्थिति पैदा करना चाहते है. ये लोग देश की जनता को एक ऐसा वातावरण दे रहे हैं, जिससे लोग भय में रहें.

सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि जयप्रकाश नारायण जी लोकनायक के रूप में जाने जाते हैं. क्योंकि, वह समाजवादी और एक क्रांतिकारी लीडर थे. वे एक सच्चे राष्ट्रवादी नायक थे. उन्होंने कहा कि जेपी इंस्टिट्यूट जनता के पैसे से बना है, न कि समाजवादी पार्टी के पैसे से. उन्होंने कहा कि ये जनता को समर्पित करने के लिए बना है, जिससे जनता जान सके कि देश के नेता कैसे थे. कहा कि युवा पीढ़ी को ऐसे नेताओं से प्रेरणा मिले. लेकिन बीजेपी वाले ऐसा नहीं चाहते.

सपा सांसद ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले. उन्हें स्वास्थ्य की भी बेहतर सुविधा मिले. लेकिन, बीजेपी सरकार दोनों ही सुविधाएं लोगों को देने में विफल रही है. बीजेपी सरकार रोजगार देने में भी विफल साबित हुई है. कहा कि एयरपोर्ट और रेलवे का निजीकरण कर रही है. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि सरकार गलत दिशा में देश को लेकर जा रही है. उसे कोई चिंता नहीं है.

यह भी पढ़ें:गेट फांदकर जेपी सेंटर के अंदर पहुंचे Akhilesh Yadav, जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

ABOUT THE AUTHOR

...view details