मैनपुरी:लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वोट बैंक की राजनीति को लेकर सभी पार्टियां एक-दूसरे को कोसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. बिहार सरकार की जाति जनगणना के बाद से दूसरी पार्टियां भी अपने-अपने प्रदेश में इसकी मांग करने लगी हैं. यूपी में भी समाजवादी पार्टी ने जाति जनगणना की मांग की है. बुधवार को मैनपुरी पहुंचीं सपा सांसद ने मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी पिछड़ा दलित एलाइंस से डरी हुई है.
सपा सांसद डिंपल यादव ने मीडिया से बातचीत में इंडिया गठबंधन एलाइंस पर कहा कि जहां पूरे देश में इंडिया का गठबंधन है, वहीं उत्तर प्रदेश में PDA यानी पिछड़ा दलित का जो एलाइंस है, उससे बीजेपी वाले घबराए हुए हैं. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में रही, तब ओबीसी याद नहीं आया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर डिंपल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की हमेशा से मजबूती के साथ यह डिमांड रही है कि जाति जनगणना होनी चाहिए. आज महिलाओं को जो आरक्षण मिलने जा रहा है, उसमें भी ओबीसी की महिलाओं और माइनॉरिटी की महिलाओं के हक और सम्मान की बात नहीं हो रही है. कहा कि ये लोग नहीं चाहते कि पूरा देश आगे बढ़े. सभी जाति और धर्म के लोग आगे बढ़ें. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये देश में बंटवारा करने की स्थिति पैदा करना चाहते है. ये लोग देश की जनता को एक ऐसा वातावरण दे रहे हैं, जिससे लोग भय में रहें.