उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: लॉकडाउन में फंसे हजारों मजदूरों को बसों से भेजा गया घर

प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद मैनपुरी जिले में शुक्रवार को करीब दो हजारों मजदूरों को बसों के माध्यम से उनके घर भेजा गया. इस दौरान भूखे मजदूरों को भोजन भी कराया गया.

By

Published : Mar 27, 2020, 11:41 PM IST

luckdown updates
हजारों मजदूरों को बसों से भेजा गया घर

मैनपुरी: लॉकडाउन के बाद घर से दूर फंसे दिहाड़ी मजदूरों पर आफत सी आन पड़ी, जिसके बाद बड़ी संख्या में दिहाड़ी मजदूर पैदल ही अपने गांव की तरफ रुख करने लगे. वहीं ऐसी खबरें सामने आने के बाद सरकारें गंभीर हुईं और इन मजदूरों के लिए आनन-फानन में कदम उठाया गया. इसी क्रम में मैनपुरी जिले में शुक्रवार को हजारों मजदूरों को बस से उनके घर तक छोड़ा गया.

हजारों मजदूरों को बसों से भेजा गया घर
कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है. लॉकडाउन में लोगों को अपनी मजदूरी से भी हाथ धोना पड़ा, जिसके चलते दिल्ली, हरियाणा, पंजाब राज्यों में जो लोग काम कर रहे थे, अचानक सब बंद हो गया और लोग अपने घरों की तरफ भागने लगे. इसके बाद ऐसे लोगों को तुरंत राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को आदेशित किया.

ये भी पढ़ें-मलेशिया और सिंगापुर से हनीमून मनाकर लौटे आईएएस अधिकारी को किया गया होम क्वारंटाइन

मैनपुरी जिले में करीब दो हजार मजदूरों को प्रशासन ने उनके यथा स्थान तक छुड़वाया और साथ ही भोजन भी उपलब्ध कराया गया. उपसंभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. कौशलेंद्र यादव सुबह छह बजे से शाम आठ बजे तक मौके पर मौजूद थे. उनके द्वारा प्रत्येक व्यक्ति के लिए खाने की व्यवस्था के साथ बसों से उनको यथा स्थान पर छुड़वाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details