उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरीः कुर्रा पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार

यूपी के मैनपुरी जिले में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. ये बदमाश भागने के फिराक में तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्हें धर दबोचा.

etv bharat
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी

By

Published : Sep 27, 2020, 6:28 PM IST

मैनपुरीः कुर्रा थाने की पुलिस गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो बदमाशों को जेल भेज दिया. इन पर लूट और हत्या के प्रयास जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. इन बदमाशों की गिरफ्तारी न होने के चलते इनपर पुलिस ने 20-20 हजार का इनाम घोषित किया था. वहीं शनिवार देर रात थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

थाने से मिली जानकारी के अनुसार मैनपुरी जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधियों को चिन्हित करके सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है. शनिवार देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

गिरफ्तार हुआ बदमाश रामब्रज थाना गयामई जसराना जिला फिरोजाबाद का रहने वाला है. इस पर छह से अधिक लूट, हत्या के प्रयास के साथ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमे दर्ज हैं और यह काफी दिनों से फरार चल रहा था. वहीं दूसरे शातिर बदमाश पर भी छह से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं और यह गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details