मैनपुरीः कुर्रा थाने की पुलिस गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो बदमाशों को जेल भेज दिया. इन पर लूट और हत्या के प्रयास जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. इन बदमाशों की गिरफ्तारी न होने के चलते इनपर पुलिस ने 20-20 हजार का इनाम घोषित किया था. वहीं शनिवार देर रात थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
मैनपुरीः कुर्रा पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार - कुर्रा पुलिस
यूपी के मैनपुरी जिले में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. ये बदमाश भागने के फिराक में तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्हें धर दबोचा.
![मैनपुरीः कुर्रा पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:25:44:1601204144-up-mpr-03-doinamiya-girftar-up10066-27092020162358-2709f-1601204038-519.jpg)
थाने से मिली जानकारी के अनुसार मैनपुरी जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधियों को चिन्हित करके सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है. शनिवार देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
गिरफ्तार हुआ बदमाश रामब्रज थाना गयामई जसराना जिला फिरोजाबाद का रहने वाला है. इस पर छह से अधिक लूट, हत्या के प्रयास के साथ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमे दर्ज हैं और यह काफी दिनों से फरार चल रहा था. वहीं दूसरे शातिर बदमाश पर भी छह से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं और यह गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था.