मैनपुरीः मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Lok Sabha by election) में प्रचार करने बेवर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सपा पर जोरदार हमला बोला. कहा कि सपा की सरकार में गुंडे खुद को मिनिस्टर समझते थे. पुलिस बेबस थी. भाजपा की सरकार में अतीक, मुख्तार जैसे माफिया जेल की सलाखों के पीछे गए. उन्होंने कहा कि अब अगर गुंडे धमकी दें तो सूची बना लेना, सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह जी कहते थे कि हम भाजपा को आशीर्वाद देते हैं, मोदी जी को आशीर्वाद देते हैं, कमल के फूल को आशीर्वाद देते हैं और जो उन्होंने कहा उसके आधार पर हमको सफलता का रास्ता भी मिला. आज मुलायम सिंह जी नहीं हैं, उनको हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
वह बोले कि तीन सीटों पर पहले चुनाव हो चुके हैं. एक आजमगढ़ जहां से अखिलेश यादव सांसद थे, वहां दिनेशलाल यादव निरहुआ जीत कर मोदी जी के सेना के सदस्य बनकर संसद पहुंच गए हैं. दूसरा चुनाव रामपुर में हुआ जहां अखिलेश यादव के चाचा की सीट खाली हुई थी, मोहम्मद आजम खान की सीट खाली हुई थी. वहां से उपचुनाव में हमारे घनश्याम लोधी जीते. तीसरा चुनाव लखीमपुर खीरी में हुआ जहां से भाजपा के हेमंत गिरी जीते. अब फिर उपचुनाव हो रहे हैं, मैनपुरी, खतौली, रामपुर में.