मैनपुरी: भोगांव छेत्र में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव, सपा मुखिया अखिलेश यादव व प्रो. रामगोपाल यादव ने बूथ और सेक्टर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कहा कि मतदान वाले दिन घर-घर जाकर लोगों को सपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करें. यह चुनाव नेताजी के सम्मान का चुनाव है. हर कार्यकर्ता इस चुनाव में जुटे.
कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि हर बूथ अध्यक्ष का काम है कि लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डलवाए और जो लोग बाहर रहते हैं उनसे भी वोट डालने के लिए कहें. वह बोले कि मैनपुरी के चुनाव में सपा की जीत 2024 से बीजेपी के पतन का रास्ता साफ करने वाली होगी.