उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाबाश बिटिया: शराब के नशे में टल्ली दूल्हे से शादी करने से इनकार, बारात लौटाई; VIDEO - मैनपुरी दूल्हा शराब शादी टूटी

मैनपुरी में डीजे पर शराब के नशे में डांस करने पर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. परिवार वालों ने भी वर पक्ष पर अभद्रता के आरोप लगाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 8:07 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 9:42 AM IST

मैनपुरी में शराब के नशे में दूल्हे के डांस करने पर शादी टूट गई.

मैनपुरी :दूल्हे को शराब के नशे में नाचना महंगा पड़ गया. दुल्हन इससे इतनी नाराज हुई कि उसने शादी करने से इनकार कर दिया. काफी समझाने के बाद भी दुल्हन नहीं मानी. इसके बाद बारात को बैरंग ही लौटना पड़ा.

पूरा मामला मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के ग्राम गंभीरा का है. गांव के ब्रजेश की पुत्री की बारात आई थी. बारात के आने पर लड़की पक्ष के लोगों ने उनका आदर सत्कार किया. शादी की रस्में शुरू हो गईं. कुछ देर बाद जयमाला का कार्यक्रम होना था, लेकिन उससे पहले दूल्हा अपने दोस्तों के साथ डीजे पर डांस करने के लिए पहुंच गया. डीजे पर वह अपने दोस्तों के साथ मदहोश होकर डांस करने लगा. दुल्हन भी वहीं थी. दुल्हन ने कहा कि दूल्हे ने जमकर शराब पी है. दुल्हन ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर शादी नहीं करेगी. जब परिवार वालों को ये बात पता चली तो पंचायतों का दौर शुरू हो गया, लेकिन दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया. बारात को बिना दुल्हन ही लौटना पड़ा।

दुल्हन के घरवालों ने शराब पीकर अभद्रता के भी आरोप लगाए हैं. कहा कि दूल्हा शराब पीकर डांस कर रहा था. बेटी ने बताया कि वह शराब पीकर नाच रहा है. इसीलिए शादी करने से इंकार कर दिया. बताते हैं कि बारात में कई अन्य लोगों ने भी शराब पी रखी थी. पंचायत हुई लेकिन उन्होंने शादी करने से इंकार कर दिया. इस प्रकरण की चर्चा इलाके में बनी हुई है.

यह भी पढ़ें : प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों का हंगामा, लगाया जाम, बोले- डॉक्टर मना रहीं थीं शादी की सालगिरह

यह भी पढ़ें : महिला कांस्टेबल ने सिपाही पति को प्रेमिका संग कमरे में अय्याशी करते पकड़ा, फिर हुआ ये

Last Updated : Dec 13, 2023, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details