मैनपुरी:जिले के किशनी थाने की पुलिस ने अवैध अलहले बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी मौके भागने में कामयाब रहे. पुलिस फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. बताया जा रहा है कि, इस अवैध असलहा फैक्ट्री को चलाने वाला आरोपी एक हिस्ट्रीशीटर है, जो जमानत पर जेल रिहा हुआ था. जिसके बाद उसने दोबारा अवैध शस्त्र बनाने का शुरू कर दिया.
जानें पूरा मामला
किशनी थाना के अंतर्गत कुसमरा पुलिस चौकी के गांव निवासी कमलनेर पूरन के संजय शर्मा दोनों सगे भाई हैं. संजय काफी लंबे अरसे से अवैध शस्त्र बनाने का काम करता है. वह कई बार जेल की सलाखों के पीछे भी जा चुका है. अभी कुछ दिनों पहले ही हिस्ट्रीशीटर संजय जमानत पर जेल से बाहर आया था. पुलिस की हिस्ट्रीशीटर पर लगातार नजर थी, जेल से रिहा होने के कुछ दिनों बाद उसने फिर से अवैध शस्त्र बनाने का गोरखधंधा शुरू कर दिया. इस काम में भूपति का जीतू भी उसका सहयोग करते थे और तीनों मिलकर लगातार अवैध शस्त्र बना रहे थे. माना जा रहा है कि, पंचायत चुनाव से पहले आरोपियों को किसी को हथियारों की बड़ी खेप देनी थी.
दो अभियुक्त फरार
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर एक अभियुक्त पूरन को माल सहित धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से अवैध शस्त्र बनाने वाले उपकरण 12 अद्ध बने कट्टे के साथ ही दो तमंचे बरामद हुए. पुलिस के आने से पहले दो हिस्ट्रीशीटर संजय शर्मा और जीतू फरार हो गए. पुलिस दोनों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.