मैनपुरी:जिले के कुरावली थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव में डबल मर्डर की वारदात से हड़कंप मच गया. घर के अंदर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से पति-पत्नी की काटकर हत्या कर दी. वहीं आठ माह की मासूम गंभीर रूप से घायल है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है और अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच में जुटे हैं.
धारदार हथियार से काटकर की गई हत्या
बताया जा रहा है कि मृतक विग्नेश ने अपने साढ़ू की आठ माह की बच्ची को गोद लिया था. देर रात जब यह परिवार घर में था इन दोनों की सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी निर्मम हत्या कर दी. वहीं आठ महीने की बच्ची को भी मौत के घाट उतारने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह बच गई. सुबह जब बच्ची के रोने की आवाज सुन पड़ोसियों ने जाकर देखा, तो खून से लथपथ अवस्था में दो शव पड़े थे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.