उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: धारदार हथियार से काटकर पति-पत्नी की हत्या, मासूम घायल - मैनपुरी पुलिस

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में पति-पत्नी की निर्मम हत्या की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. सुबह बच्चे की रोने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

etv bharat
धारदार हथियार से काटकर पति-पत्नी की हत्या.

By

Published : Feb 21, 2020, 3:23 PM IST

मैनपुरी:जिले के कुरावली थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव में डबल मर्डर की वारदात से हड़कंप मच गया. घर के अंदर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से पति-पत्नी की काटकर हत्या कर दी. वहीं आठ माह की मासूम गंभीर रूप से घायल है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है और अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच में जुटे हैं.

धारदार हथियार से काटकर पति-पत्नी की हत्या.

धारदार हथियार से काटकर की गई हत्या
बताया जा रहा है कि मृतक विग्नेश ने अपने साढ़ू की आठ माह की बच्ची को गोद लिया था. देर रात जब यह परिवार घर में था इन दोनों की सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी निर्मम हत्या कर दी. वहीं आठ महीने की बच्ची को भी मौत के घाट उतारने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह बच गई. सुबह जब बच्ची के रोने की आवाज सुन पड़ोसियों ने जाकर देखा, तो खून से लथपथ अवस्था में दो शव पड़े थे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

भाई पर हत्या की आशंका
हत्या की आशंका मृतक के भाई पर जताई जा रही है, जो कि शराबी किस्म का है. जिस कारण उसकी पत्नी भी उसको छोड़कर चली गई थी. वह अपने भाई के साथ रह रहा था, कुछ दिन पहले इन दोनों भाइयों में झगड़ा हुआ था. पुलिस इस डबल मर्डर के मामले को उसके भाई से जोड़कर देख रही है. मृतक के भाई के घर की तलाशी के दौरान कुछ खून से सने हुए कपड़े भी मिले हैं

सूचना मिली थी कि पति-पत्नी की हत्या कर दी गई है और उनकी बच्ची गंभीर रुप घायल है. दोनों शवों के सिर पर लोहे से मारने के चोट के निशान है. मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी.
अजय कुमार पांडे, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details