उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: पति ने पत्नी की हत्या कर शव को जलाया - मैनपुरी में लड़की की शादी की बात को लेकर पति ने पत्नी की हत्या कर दी

जनपद में लड़की की शादी को लेकर चर्चा करना एक महिला को भारी पड़ गया. महिला के पति ने उसकी हत्या कर शव जला दिया. जानकारी होने पर पुलिस ने जलती चिता से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हत्या के बाद शव को जलाया

By

Published : May 28, 2019, 11:55 PM IST

मैनपुरी:जनपद के नगला गडू निवासी सर्वेश कुमार की देर रात उसकी पत्नी सुशीला देवी से बहस हो गई. विवाद की वजह यह थी कि सुशीला देवी अपने पति से बेटियों की शादी की बात कर रही थी. बात-बात में बात बिगड़ गई और इस हद तक बिगड़ी की पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर डाली. हत्या के बाद शव का दाहसंस्कार कर ही रहा था कि पुलिस को इस बात की भनक लग गई और मौके पर जा पहुंची.

हत्या के बाद शव को जलाया

मामूली सी बात पर पति ने पत्नी की ले ली जान

  • जिले के थाना कुरावली क्षेत्र के नगला गडू निवासी सर्वेश कुमार की देर रात उसकी पत्नी सुशीला देवी से बहस हो गई.
  • विवाद इतना बढ़ गया जिसके चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी.
  • सर्वेस ने पत्नी की हत्या करने के बाद शव को घर के पास लगे ढेर में रखकर आग लगा दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने जलते हुए शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम गृह के लिए भेजा.
  • पति सहित परिवार के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
  • मृतिका की बेटी का कहना है कि मेरे पिता मेरी मां को काफी समय से प्रताड़ित करते थे और साथ ही मारपीट भी करते थे.

शादी की बात चलाने पर मेरे पिता ने मां को मारा. उसके बाद शाम को वह सो गई तब मेरे पिता ने मां की हत्या कर दी. बाद में मां के शव को लेकर जला दिया.

- मोनिका, मृतका की बेटी

एक मामला सामने आया है. एक महिला की उसके पति ने हत्या कर दी. फिर शव को जला दिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने जलते शव को आग से बाहर निकाला.

-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, मैनपुरी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details