मैनपुरी: तीन तलाक पर कानून बनने के बाद भी महिलाओं पर हो रहे अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जनपद के थाना किशनी क्षेत्र के बसैत गांव की शबाना का निकाह 3 साल पहले फर्रुखाबाद के नियामत के साथ हुआ. कुछ समय तक सब कुछ ठीक रहा. फिर परिवार के उत्पीड़न के चलते शबाना को पिता के घर आना पड़ा. वह 9 माह से पिता के घर पर ही रह रही थी.
6 नवंबर को नियामत ससुराल पहुंचा और कारोबार के लिए ससुराल पांच लाख रुपये की मांग करता है और रुपये न देने पर शबाना को तीन बार तलाक बोल कर चला जाता है. शबाना ने मामले की शिकायत थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.