मैनपुरी:उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की तमाम कोशिश करने के बाद भी लोगो की मानसिकता बदलने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन रेप की वारदाते देखने और सुनने को मिल रही है. ऐसा ही एक मामला मैनपुरी से आया है जहां एक महिला के साथ गांव के ही दो युवकों पर सामूहिक बलात्कार करने का आरोप लगा है. आरोपियों में एक हिस्ट्रीसीटर है. पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है. पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए है.
मैनपुरी: तमंचे के बल पर हिस्ट्रीशीटर ने अधेड़ के साथ किया दुष्कर्म - mainpuri latest news in hindi
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद लोगों की मानसिकता बदलने का नाम नहीं ले रही है. मैनपुरी से रेप का मामला सामले आया है जहां एक महिला के साथ गांव के ही दो युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया है. इसमें एक आरोपी हिस्ट्रीसीटर है.
पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि वह 15 मई को दवा लेने कस्बा गई थी. वहां से लौटते समय गांव के करीब तिराहे पर करीब 7:30 बजे नामजद तीन लोगों ने उसे पकड़ कर गाड़ी में डाल दिया. एक आरोपी ने पीड़िता के सीने पर तमंचा रखा और उसे खेत में ले गया. वहां दो आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. तीसरा तमंचा लेकर खड़ा रहा. पीड़ित महिला दूसरे दिन (16 मई) को शिकायत लेकर एसपी के जिला आवास पर पहुंची. पीड़ित महिला की शिकायत पर एसपी अशोक कुमार ने थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत