उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरीः कुल्हाड़ी से काटकर हिस्ट्रीशीटर बदमाश की हत्या - मैनपुरी

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार को एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

murder case.
कुल्हाड़ी से काटकर युवक की गई हत्या

By

Published : Apr 14, 2020, 10:30 PM IST

मैनपुरी: हिस्ट्रीशीटर बदमाश की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिले के थाना कुर्रा क्षेत्र के लेखराजपुर निवासी धीरेंद्र मंगलवार को अपने दोस्त भुल्ला के गांव से बाइक से वापस लौट रहा था. रास्ते में गोविंद और तीन अन्य लोगों ने धीरेंद्र को घेर लिया. घेरने के बाद बदमाशों ने धीरेंद्र की पीठ पर सरिया से वार कर दिया.

जान बचाने के लिए धीरेंद्र वहां से भागा और एक घर में छुप गया. पीछे-पीछे आ रहे हत्यारों ने घर की कोठरी में घुसकर कुल्हाड़ी और सरिया से धीरेंद्र पर तब तक वार किया, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को कब्जे में लिया. साथ ही चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया.

बता दें कि धीरेंद्र उर्फ कुल्लड़ के नाम की क्षेत्र में दहशत थी. पुलिस धीरेंद्र की तलाश में काफी दिनों से थी. कुछ दिन पूर्व हत्यारों से भुल्ला का विवाद हुआ था, जिसमें धीरेंद्र ने भुल्ला की मदद की थी. इसी बाबत हत्यारों ने मौका देखकर मंगलवार को धीरेंद्र की हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details