उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष के बेटे के गनर की हालत अब भी गंभीर

मैनपुरी में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष मदन चौहान के बेटे की सुरक्षा में लगे गनर पर अज्ञात हमलावरों ने शुक्रवार को हमला बोल दिया. फायरिंग में गोली लगने से गनर घायल हो गया. उसे सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट में जानिए पूरी घटना...

आईजी आगरा ए सतीश गणेश.
आईजी आगरा ए सतीश गणेश.

By

Published : Nov 7, 2020, 2:46 PM IST

मैनपुरी:जनपद मैनपुरी में थाना कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष के बेटे की सुरक्षा में लगे गनर पर अज्ञात हमलावरों ने हमला बोल दिया. अज्ञात हमलावरों की संख्या 5 रही होगी, जिन्होंने ताबड़तोड़ 24 राउंड फायरिंग की. हादसे में एक गोली गनर को लग गई, जिससे वह घायल हो गया. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. फायरिंग की सूचना पर एसपी सहित जिले के आला अधिकारी मौके पर दौड़ पड़े. आईजी आगरा ए सतीश गणेश ने हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही है.

गनर पर फायरिंग.
ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत में क्षेत्रवासी
थाना कोतवाली क्षेत्र के करहल रोड निवासी पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष मदन चौहान की साल 2017 में बदमाशों ने हत्या कर दी थी. उसके बाद उनके बेटे को शासन द्वारा गनर उपलब्ध कराया गया था. तभी से उनकी सुरक्षा में गनर लगा हुआ है. शुक्रवार को शिवम चौहान का ड्राइवर शरीफ खान निवासी केशवपुर बरनाहल गनर हरेंद्र के साथ इनोवा क्रिस्टा से रेलवे स्टेशन के गेट पर अंडे के डेल से अंडा खरीद रहे थे. तभी अचानक 5-6 की संख्या में आए बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और सिलसिलेवार फायरिंग करने लगे.

गनर के कंधे पर लगी थी गोली
गोलियों के तड़तड़ाहट की आवाज सुन आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई. लोग डर के कारण अपने अपने घरों और दुकानों में छिप गए. फायरिंग में एक गोली गनर के कंधे पर जा लगी और वह घायल हो गया. घायल गनर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर कर दिया. वहीं फायरिंग की सूचना लगते ही पुलिस फोर्स सहित पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल की तरफ दौड़ पड़े. पुलिस ने शिवम चौहान की तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 5 टीमें गठित की हैं.

आईजी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
शुक्रवार सुबह आईजी आगरा ए सतीश गणेश मैनपुरी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान ईटीवी की टीम द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वादी से तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी में लगाई गई है. जो भी इसमें दोषी हैं, जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.

घटना को लेकर पुलिस दोनों स्तर से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि कहीं इस घटना में कोई षडयंत्र तो नहीं. पुलिस के मुताबिक, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष मदन चौहान की हत्या जिन बदमाशों ने की थी, वह बदमाश मौजूदा स्थिति में जमानत पर है और फरार हैं. उस पर 50,000 का इनाम भी घोषित है, लेकिन पुलिस की पकड़ से अभी दूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details