उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: भूख हड़ताल पर बैठे अनुष्का के परिजन, सीबीआई जांच की मांग

मैनपुरी जिले में 16 सितंबर जवाहर नवोदय विद्यालय में हुई, छात्रा की मौत का मामला गरमाता जा रहा है. परिवार का आरोप है कि उनकी बैटी की हत्या की गई थी और प्रशासन इस पूरे मामले पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

छात्रा के परिजन बैठे भूख हड़ताल पर

By

Published : Sep 23, 2019, 5:09 PM IST

मैनपुरी: जिले में 16 सितंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय में हुई, छात्रा की मौत का मामला गरमाता जा रहा है. छात्रा अनुष्का पांडे की मां और पिता सहित पूरा परिवार सोमवार अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर मैनपुरी के शहीद पार्क में बैठ गया है. परिवार का आरोप है कि उनकी बैटी की हत्या की गई थी और प्रशासन इस पूरे मामले पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इसी बात को लेकर परिवार सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गया.

छात्रा के परिजन बैठे भूख हड़ताल पर

परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग
16 सितंबर को मैनपुरी की जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रा अनुष्का पांडे की लाश फांसी पर लटकती हुई मिली थी. मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था. परिवार वालों का आरोप है कि प्रशासन पूरे मसले को दबाने की कोशिश में जुटा है. छात्रा के पिता ने स्कूल के प्रिंसिपल सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या और बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की, जिससे छात्रा का परिवार आक्रोशित है. वहीं छात्रा कि मां ने इस पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.

मामले की गुत्थी को नहीं सुलझा पा रही पुलिस
छात्रा अनुष्का पांडे की मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस सफल नहीं हो पाई. दुष्कर्म के संबंध में जांच के लिए तैयार की गई स्लाइड जांच रिपोर्ट भी अब तक पुलिस हासिल नहीं कर सकी. कार्रवाई ना होने से परिजन आक्रोशित सोमवार को अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details