मैनपुरी:जिले के थाना बेवर क्षेत्र के घुटारा गांव में किशोरी की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस को खुदकुशी की झूठी खबर दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को पता चला कि युवती की गला दबाकर हत्या की गई है. वहीं अब रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
मैनपुरी: किशोरी की गला दबाकर हत्या, परिजनों ने दी पुलिस को झूठी जानकारी - किशोरी की गला दबाकर हत्या
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में किशोरी की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि परिजनों ने पुलिस को खुदकुशी की सूचना दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती का पोस्टमार्टम कराया.
बता दें कि थाना बेवर क्षेत्र के गांव घुटारा निवासी निमेस कुमार की 14 वर्षीय पुत्री शिवानी की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री ने बंद कमरे में खुदकुशी की है और उन्होंने दरवाजा तोड़कर शव फंदे से उतारा है. देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों की कहानी झूठी साबित हुई. रिपोर्ट में किशोरी की गला दबाकर हत्या का खुलासा हुआ है.
फोरेंसिक टीम ने की जांच
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही फोरेंसिक टीम के साथ एक बार फिर किशोरी के घर पहुंचे और जांच की. पुलिस को परिजनों पर ऑनर किलिंग का शक है, जिसको परिजन आत्महत्या का मामला बता रहे थे. जांच में जुटी पुलिस मान रही है कि कहीं न कहीं परिजनों ने उन्हें गुमराह करने की कोशिश की है. वहीं अब मामले को लेकर पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है.