मैनपुरी:करहल थाना क्षेत्र के एक गांव में मनचलों के भय से 11वीं की नाबालिक छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया. छात्रा को स्कूल जाने से डर लगता है. रास्ते में दबंग स्कूल जाते वक्त उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं. पीड़िता का भाई जब इसकी शिकायत करने दबंगो के घर गया, तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट की और अवैध असलहों से फायर कर दहशत फैलाने की कोशिश की.
वहीं, पीड़िता के पिता जब आरोपियों की शिकायत करने पुलिस थाने पहुंचे, तो पुलिस ने उल्टा पीड़िता के पिता को ही शांति भंग के आरोप में आईपीसी 151 के तहत चालान कर दिया. पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी अभिषेक हिस्ट्रीशीटर है, उनके ऊपर कई थानों में मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस उनके ऊपर कोई भी कार्रवाई करने से बच रही है. उन्होंने बताया कि दबंग कई बार छात्रा को परेशान कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने भय की वजह से शिकायत नहीं की.