मैनपुरीः कोतवाली थाना क्षेत्र के मधाऊ गांव में रविवार को कच्चा मकान ढह जाने से उसमें दो सगी बहने दब गईं. इस घटना में बड़ी बहन पूजा की मौत हो गई और छोटी बहन का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. मौके का डीएम, एसपी सहित कई अधिकारियों ने मुआयना किया. घटना से आहत परिवार को डीएम ने सरकारी सहायता देने की बात कही है.
बीए की छात्रा थी मृतका
थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव मधाऊ निवासी सत्यदेव जिनकी कुछ दिन पूर्व मृत्यु हो गई थी. इनको पीएम आवास योजना के तहत माकान भी मिला था. उनकी दो बेटियां पूजा और कनक थीं. पूजा जो कि बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी. रविवार को जब यह दो बहनें कच्चे मकान से सामान निकाल कर पक्के मकान में पहुंचा रही थीं, उसी समय कच्चा मकान ढह गया.