उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरीः अचानक गिरा कच्चा मकान, मलबे में दबने से छात्र की मौत, बहन घायल - मधाऊ गांव

यूपी के मैनपुरी में कच्चा मकान ढहने से एक छात्रा की मौत हो गई. वहीं उसी मलबे में दबने से उसकी छोटी बहन भी घायल हो गई है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व ही छात्रा के पिता की मौत हो गई थी.

etv bharat
कच्चा मकान ढहा.

By

Published : Feb 2, 2020, 2:52 PM IST

मैनपुरीः कोतवाली थाना क्षेत्र के मधाऊ गांव में रविवार को कच्चा मकान ढह जाने से उसमें दो सगी बहने दब गईं. इस घटना में बड़ी बहन पूजा की मौत हो गई और छोटी बहन का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. मौके का डीएम, एसपी सहित कई अधिकारियों ने मुआयना किया. घटना से आहत परिवार को डीएम ने सरकारी सहायता देने की बात कही है.

कच्चा मकान गिरने से छात्रा की मौत.

बीए की छात्रा थी मृतका
थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव मधाऊ निवासी सत्यदेव जिनकी कुछ दिन पूर्व मृत्यु हो गई थी. इनको पीएम आवास योजना के तहत माकान भी मिला था. उनकी दो बेटियां पूजा और कनक थीं. पूजा जो कि बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी. रविवार को जब यह दो बहनें कच्चे मकान से सामान निकाल कर पक्के मकान में पहुंचा रही थीं, उसी समय कच्चा मकान ढह गया.

अस्पताल में भर्ती है छोटी बहन
मकान गिरने से उसके मलबे में दोनों बहनें दब गईं. बताया जा रहा है कि छोटी बहन का सिर बाहर था इसलिए उसको जल्दी से निकाल लिया गया. वहीं बड़ी बहन पूजा (20) मलबे में पूरी तरह से दब गई थी, जिस कारण निकालने में देरी हो गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ेंः-मैनपुरी: खतरे में ईसन नदी का अस्तित्व, डीएम ने बचाने का उठाया बीड़ा

कच्चा मकान गिरने की सूचना मिली थी, जिस पर एसपी सहित हमने मौका मुआयना किया. दो बच्चियां घर से कुछ निकाल रही थीं. अचानक मकान गिर जाने से दोनों दब गईं और एक की मौत हो गई. वहीं एक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
-महेंद्र बहादुर सिंह, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details