उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौत के 7 दिन बाद जानिए क्यों युवती का शव कब्र से बाहर निकाला गया? - girl died in naviganj

मैनपुरी में मौत के 7 दिन बाद युवती के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतका की मां ने दो दिन पहले शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी.

कब्र से निकाला गया शव.
कब्र से निकाला गया शव.

By

Published : May 19, 2022, 10:19 PM IST

मैनपुरीःजिले में7 दिन पूर्व हुई युवती की मौत के बाद अब बृहस्पतिवार को शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतका की मां ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की तहरीर दी थी. दरअसल, बेवर थाना क्षेत्र के चौकी नवीगंज में सात दिन पूर्व एक 22 वर्षीय युवती की मौत हो गयी थी. जिसके बाद परिजनों ने रात में ही उसके शव को कब्रिस्तान में दफन कर दिया था.

इसे भी पढ़ें-हुश्न के परदे में चलता था नशे का कारोबार, 8 महिलाएं गिरफ्तार

नवीगंज निवासी कुतुबुद्दीन की 22 वर्षीय पुत्री तबस्सुम उर्फ निशा ने किन्ही कारणों के चलते 12 मई की रात आठ बजे घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. परिजनों को जब जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव को रात में ही नवीगंज स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया. दो दिन पूर्व मृतका की मां सिम्मी द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर में शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम कराये जाने की मांग की गई. प्रशासनिक अनुमति मिलने के बाद बृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार भोंगाव सोनू बघेल व प्रभारी निरीक्षक चौकी प्रभारी मय पुलिसबल के कब्रिस्तान पहुंचे और शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details