मैनपुरी: जिले में थाना कुर्रा क्षेत्र में बुधवार को छेड़खानी से क्षुब्ध होकर किशोरी ने कीटनाशक दवा पी ली, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. वहीं परिजन उसको जिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों की तहरीर के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाना और छेड़खानी के आरोप में एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने मामले को गंभीरता से लिया. पुलिस जांच में आज खुलासा हुआ कि दस्तावेजों के आधार पर युवती बालिग थी. इसके साथ ही एक माह पहले परिजनों ने युवक और युवती को बात करते हुए पकड़ लिया था, जिसमें विवाद भी हुआ था. उसके बाद 29 तारीख को जब देर रात युवती और युवक को एक साथ भाई ने देखा तो वह आग बबूला हो गया. वहीं सामाजिक भय के चलते युवती ने कीटनाशक दवा पी ली और मौत हो गई. मृतका के घर से कीटनाशक दवा की शीशी मिली है. गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा दिया गया.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला मैनपुरी जिले के थाना कुर्रा क्षेत्र का है, जहां मंगलवार को 17 वर्षीय किशोरी घर पर अकेली थी. उसी समय पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसके साथ देर रात छत पर छेड़खानी की. किशोरी के चिल्लाने की आवाज पर भाई मौके पर पहुंचा. युवक और किशोरी के भाई में मारपीट हो गई.
मैनपुरी: छेड़खानी से तंग आकर किशोरी ने की आत्महत्या - मैनपुरी में किशोरी से छेड़छाड़
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में छेड़खानी से तंग आकर एक किशोरी ने जहरीला पदार्थ पी लिया. इसके बाद अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.
सुबह बुधवार को जब परिजन खेतों में काम के लिए निकल गए तो किशोरी ने घर में रखी कीटनाशक दवा पी ली, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाना और छेड़खानी के आरोप में मामला दर्ज किया है.
मामला तूल पकड़ने के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती के शरीर पर कोई चोट के निशान की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं मौत का कारण जहरीला पदार्थ था. युवती का विसरा सुरक्षित कर लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट जल्द ही प्राप्त होगी.
पुलिस अधीक्षक युवती के घर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे. छत पर पड़े ब्लड के नमूने लिए. युवती के घर से गामा बेंजीन हेक्साक्लोराइड नाम से जहरीले द्रव की शीशी बरामद हुई है, यह कीटनाशक फसलों में उपयोग किया जाता है. साथ ही युवती दस्तावेज के आधार पर बालिग थी. हालांकि एक महीना पहले परिजनों ने युवती और युवक को बात करते पकड़ लिया था. इस दौरान इन दोनों परिवार में विवाद भी हुआ था, जिसके चलते यह दोनों बात करने के लिए मौका तलाशते रहते थे.