उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मजदूरी का पैसा नहीं देने पर खेत मालिक की गला दबाकर हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार - अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह

यूपी के मैनपुरी पुलिस ने हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानिए आरोपियों ने खेत मालिक की हत्या क्यों की थी.

Etv Bharat
मैनपुरी में हत्या का खुलासा.

By

Published : Dec 3, 2022, 7:21 PM IST

मैनपुरीः1 दिसंबर को थाना कुर्रा क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा शनिवार को पुलिस ने कर दिया है. इसके साथ ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने मजदूरी नहीं देने पर खेत मालिक की हत्या कर दी थी.

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 2 दिसंबर जगदीश सिंह ने थाने पर तहरीर दी थी कि 1 दिसंबर को उसके पुत्र सत्येंद्र (30) की हत्या की दी थी. राजेश कुमार ने हत्या का आरोप थाना कुर्रा के ग्राम बांसक निवासी साहब सिंह बंटू उर्फ रामप्रकाश, रामविलास, सूरज और रामवीर सिंह पर लगाया था.

एसएसपी ने बताया कि इसके बाद पुलिस लगातार नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी. इसी बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तखरउ पुल से सैफई जाने वाले रास्ते से शनिवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक सत्येंद्र के खेत पर पराली से धान अलग कर बांधकर हटाने के लिए ठेके पर 3 दिन से कार्य कर रहे थे. 1 दिसंबर को बकाया मजदूरी मांगी गई तो टालमटोल कर दी. वहीं, भूख लगने पर सिर्फ दारू के लिए पैसे दिए. खाने के लिए पैसे नहीं देने पर जब काम करने से उन्होंने मना किया तो गुस्से में आकर सत्येंद्र के हाथ में जो डंडा था, उसी से उसका गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को खेत में फेंक दिया था. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने वैधानिक कार्रवाई के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-अम्बेडकरनगर में दो सिपाहियों पर दलित की हत्या और उत्पीड़न का आरोप, FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details