मैनपुरी: जिले के थाना बरनाहल क्षेत्र के बीनेपुर में चार बच्चे बकरियां चराने के लिए घर से निकले थे, जो कि लापता हो गए थे. वहीं दो बच्चों के शव पानी से भरे गड्ढे में बरामद हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर रात पानी से भरे गड्ढे में से दो और शव बरामद किए हैं.
मैनपुरी: पानी भरे गड्ढे में डूबने से 4 बच्चों की मौत - four children drown and died in pit in mainpuri
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक गड्ढे में चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. दरअसल, बच्चे बकरियां चराने के लिए निकले थे, जिसके बाद वह घर वापस नहीं आए. इस पर परिजनों ने जब ढूंढना शुरू किया तो दो बच्चों का शव उसी गड्ढे से मिला. वहीं पुलिस ने देर शाम दो और बच्चों के शव को भी उसी गड्ढे से बरामद किया.
जिले में थाना बरनाहल क्षेत्र के बीनेपुर में रविवार को चार बच्चे बकरियां चराने के लिए घर से निकले और लापता हो गए. शाम होने पर जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजन बच्चों को खोजने के लिए निकले. उन्हें गांव के बाहर कुछ दूरी पर ईंट-भट्ठे के पास गड्ढा बना हुआ दिखा, जहां पर बच्चों के कपड़े और चप्पल पड़ी हुई थी.
वहीं ग्रामीणों ने इस गड्ढे में जब बच्चों को तलाशा तो उसमें सनीश और सूरज दो बच्चों के शव मिले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसी गड्ढे में दो और बच्चों के शव को देर रात में बरामद किया. ग्रामीणों ने बताया भट्ठे पर ईंट की पथाई के लिए जेसीबी से मिट्टी निकाली गई थी. गड्ढा गहरा था, जिसमें बारिश का पानी भर गया था.