उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी पहुंचे खाद एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा, जिला अस्पताल का किया निरीक्षण - मैनपुरी ताजा खबर

उत्तर प्रदेश सरकार में खाद एवं रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा अपने तीन दिवसीय मैनपुरी दौरे पर पुहंचे. सतीश शर्मा ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

etv bharat
खाद एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा

By

Published : May 12, 2022, 10:07 PM IST

मैनपुरी :उत्तर प्रदेश सरकार के खाद एवं रसद मंत्री सतीस चंद्र शर्मा ने गुरुवारा को जिला अस्पताल का करीब एक घंटे तक बरीकी से निरीक्षण किया. कमियों को देखकर तत्काल उन्हें सुधारने के निर्देश दिए. मंत्री ने मरीजों से वार्ता भी की. उन्होंने मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी जुटाईं. अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद मंत्री ने कई अन्य जगहों का निरीक्षण किया. उन्होंने ग्रामीण अंचलों को देखा.

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार में खाद एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा अपने तीन दिवसीय मैनपुरी दौरे पर पुहंचे. यहां सतीश शर्मा ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. सतीश शर्मा ने कहा कि जिला अस्पताल के निरीक्षण में उन्हें कोई कमी नहीं मिली और जो भी कमी है, उसको दूर करने के लिए डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. सतीश शर्मा ने कहा राशन वितरण में जो भी शिकायत मिली हैं, उस पर हम कार्रवाई करेंगे. जो भी गरीबों का राशन खाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

खाद एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा

पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में राज्यपाल की प्रेरणा से 75 आंगनबाड़ी केंद्रों को लिया गया गोद

निरीक्षण के दौरान एक व्यक्ति अपने मरीज के लिए व्हील चेयर न मिलने से परेशान होकर गोद में उठाकर इधर से उधर भटकता मिला. जब उससे पूंछा गया तो उसने बताया कि हॉस्पिटल में कोई व्यवस्था नहीं है और न ही कोई डॉक्टर सही जानकारी दे रहा है. पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि वह मंत्री से शिकायत करने पहुंचा तो उसे मिलने नहीं दिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details