उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस से पहले मैनपुरी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च - गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के इंतजाम

मैनपुरी पुलिस ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जिल में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की है. पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ ही सत्यापन अभियान को और तेज कर दिया है. जिसकी जानकारी अधिकारियों ने दी.

फ्लैग मार्च.
फ्लैग मार्च.

By

Published : Jan 24, 2021, 12:27 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 1:33 PM IST

मैनपुरी:शहर में सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के रिहासी मोहल्ले में फ्लैग मार्च निकाला. जिसका नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय ने किया. फ्लैग मार्च ईशन नदी तिराहे से शुरू होकर शहर के क्रिस्चियन तिराहे होते हुए आगरा रोड पुलिस चौकी तक पहुंचा.

जानकारी देते मधुबन कुमार.

मैनपुरी पुलिस ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जिल में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की है. पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ ही सत्यापन अभियान को और तेज कर दिया है. जिसकी जानकारी अधिकारियों ने दी. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मौके पर जनपद में सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किए गए हैं और इसके लिए सैकड़ों पुलिस वालों को तैनात किया गया है.

पुलिस ने कहा कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों की 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को देखते हुए भी जनपद के आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा इंतजामों को और पुख्ता किया गया है. उन्होंने बताया कि भीड़ वाले बाजारों में भी गश्त को बढ़ाया गया है. साथ ही शहर भर में वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-विधायक ने करोड़ों के विकास कार्यों का किया शिलान्यास

Last Updated : Jan 24, 2021, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details