मैनपुरी:शहर में सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के रिहासी मोहल्ले में फ्लैग मार्च निकाला. जिसका नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय ने किया. फ्लैग मार्च ईशन नदी तिराहे से शुरू होकर शहर के क्रिस्चियन तिराहे होते हुए आगरा रोड पुलिस चौकी तक पहुंचा.
मैनपुरी पुलिस ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जिल में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की है. पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ ही सत्यापन अभियान को और तेज कर दिया है. जिसकी जानकारी अधिकारियों ने दी. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मौके पर जनपद में सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किए गए हैं और इसके लिए सैकड़ों पुलिस वालों को तैनात किया गया है.