मैनपुरी: जिले के थाना एलाऊ क्षेत्र के नगला कांदर में दबंगों द्वारा एक घर में घुसकर मारपीट और फायरिंग करने का मामला सामने आया है. फायरिंग के दौरान घर में सो रहे एक युवक को गोली लग गई. जिसे गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है पूरा मामला
बीते एक माह पहले नगला कांदर के रहने वाले रामचरण से गांव के ही रहने वाले रिटायर्ड फौजी विजेंद्र से विवाद हो गया था. हालांकि बाद में मामला शांत हो गया, लेकिन दो दिन पहले गाली-गलौज के चलते रामचरण के बेटे शैलेन्द्र के साथ विजेंद्र के परिवार के लोगों ने मारपीट कर दी. हालांकि इस मामले में शैलेन्द्र ने थाने में तहरीर भी दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
मैनपुरी: दबंगों ने घर में घुसकर मचाया उत्पात, फायरिंग में शख्स को लगी गोली
मैनपुरी जिले में दबंगों ने एक घर में घुसकर जमकर मारपीट की. इस दौरान फायरिंग भी हुई. फायरिंग से घर में सो रहे एक व्यक्ति को गोली लग गई. साथ ही पांच अन्य घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं दो लोगों को गंभीर हालत को देखते हुए सैफई मिनी पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया है.
शिकायत से नाराज दबंग विजेन्द्र के परिवार के कई सारे लोग इकट्ठा होकर लाठी, डंडा, अवैध व लाइसेंसी हथियार लेकर रामचरण के घर में घुस गए और घर में सो रहे शैलेंद्र को गोली मार दी. गोली उसके सीने में जा लगी जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा.
वहीं जब रामचरण बचाने के लिए पहुंचा तो दबंगों ने लाठी-डंडों से उसे भी पीटा. चीख-पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीण रामचरण को बचाने आए तो दबंगों ने सबको पीटना शुरू कर दिया. जिससे 5 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांचों घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जिसमें दो की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें सैफई मिनी पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया है.
पीड़ित पक्ष ने लगाया आरोप
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दो दिन पहले हुई मारपीट की घटना के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई थी, लेकिन पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. बताया जा रहा है कि फौजी के परिवार का रिंकू पुराना अपराधी है. इस पर 3 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. स्थानीय थाने में यह हिस्ट्रीशीटर भी है, बावजूद इसके पुलिस ने उसपर कोई कार्रवाई नहीं की.
नगला कांदर से आपसी विवाद में हुए लड़ाई झगड़े में 5 लोग घायल यहां लाए गए हैं. जिनमें से एक व्यक्ति को प्रथम दृष्टा गोली लगना प्रतीत हो रहा.
- डॉ शिवमंगल, चिकित्सक, जिला चिकित्सालय, मैनपुरी