उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो सगे भाइयों के विवाद में चली गोली, एक की मौत

यूपी के मैनपुरी में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. युवक को गोली उस वक्त लगी जब उसका भाई के साथ विवाद हो रहा था. यह मामला थाना किशनी क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव का है.

दो सगे भाइयों के विवाद में चली गोली, एक की मौत
दो सगे भाइयों के विवाद में चली गोली, एक की मौत

By

Published : Jun 19, 2021, 6:11 PM IST

मैनपुरीः जिले के थाना किशनी क्षेत्र में शराब पीने को लेकर दो भाइयों के बीच हुए विवाद में एक की गोली लगने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतक की हत्या की गई या उसने खुद आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई का पता चलेगा.

थाना किशनी क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव निवासी उपदेश और रविनेश दोनों ही सगे भाई हैं. शुक्रवार देर रात उपदेश शराब पीकर घर आया तो रजनेश ने शराब पीने से मना किया. इसी बात को लेकर उपदेश आक्रोशित हो गया और झगड़ने लगा. दोनों भाइयों में काफी देर तक झगड़ा होता रहा, तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई और रविनेश खून से लथपथ गिर पड़ा, उसके सिर में गोली लगने से मौत हो चुकी थी. सूचना पर क्षेत्राधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने जब मौत का कारण पूछा तो परिवारी जनों ने बताया कि उपदेश शराबी था और मना करने पर भी शराब पीना बंद नहीं कर रहा था. इसी कारण उसके छोटे भाई ने कहा कि तुम शराब पीना बंद नहीं करोगे तो हम आत्महत्या कर लेंगे और उसने आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें-जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: भाजपा-बसपा में मुकाबला, निर्दलीय के 'आशीर्वाद' पर मिलेगी कुर्सी

वहीं, पुलिस हत्या है या आत्महत्या इस गुल्थी को सुलझाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही जिस हथियार से रविनेश को गोली लगी थी, वह पुलिस को बरामद नहीं हुआ है. परिजनों की तरफ से कोई भी अभी तक तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय ने बताया कि व्यक्ति की गोली लगने से मौत हुई है. दोनों सगे भाई आपस में झगड़ रहे थे. गोली किसने गोली चलाई जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details