मैनपुरीः जिले के थाना किशनी क्षेत्र में शराब पीने को लेकर दो भाइयों के बीच हुए विवाद में एक की गोली लगने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतक की हत्या की गई या उसने खुद आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई का पता चलेगा.
थाना किशनी क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव निवासी उपदेश और रविनेश दोनों ही सगे भाई हैं. शुक्रवार देर रात उपदेश शराब पीकर घर आया तो रजनेश ने शराब पीने से मना किया. इसी बात को लेकर उपदेश आक्रोशित हो गया और झगड़ने लगा. दोनों भाइयों में काफी देर तक झगड़ा होता रहा, तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई और रविनेश खून से लथपथ गिर पड़ा, उसके सिर में गोली लगने से मौत हो चुकी थी. सूचना पर क्षेत्राधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने जब मौत का कारण पूछा तो परिवारी जनों ने बताया कि उपदेश शराबी था और मना करने पर भी शराब पीना बंद नहीं कर रहा था. इसी कारण उसके छोटे भाई ने कहा कि तुम शराब पीना बंद नहीं करोगे तो हम आत्महत्या कर लेंगे और उसने आत्महत्या कर ली.