उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: चुनावी रंजिश में चली गोलियां, दो घायल

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई. घटना में गोली लगने से दो लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घायल युवक
घायल युवक

By

Published : Jun 12, 2020, 1:31 PM IST

मैनपुरी: जिले के थाना एलाऊ क्षेत्र स्थित आघार में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में जमकर फायरिंग की गई. घटना में गोली लगने से एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. घायलों में एक की हालत नाजुक है. उसे सैफई के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

मैनपुरी जिले के थाना एलाऊ क्षेत्र आघार में चुनावी वर्चस्व को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. देखते ही देखते उनमें खूनी संघर्ष छिड़ गया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर फायरिंग की, जिसमें दो सगे भाई घायल हो गए. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल भाइयों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा. इसमें एक को हालत गंभीर होने पर सैफई रेफर कर दिया गया. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
फायरिंग में युवक को लगी गोली
क्या है पूरा मामला ?

गुरुवार शाम को वर्तमान प्रधान विनोद यादव और दूसरे पक्ष के बाबूराम में चुनावी वर्चस्व को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था. चुनावी तैयारियों को लेकर बाबूराम पक्ष में सुगबुगाहट तेज हो गई थी. इसी को लेकर वर्तमान प्रधान ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों से ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं. इसमें गोली लगने से एक पक्ष के दो सगे भाई घायल हो गए. वहीं घटना से डरे ग्रामीण अपने-अपने घरों में छुप गए.

फायरिंग की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की पुलिस टीम पहुंची. पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. इसमें एक की हालत नाजुक देखते हुए सैफई रेफर कर दिया गया, जिसकी हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस ने मौके से वर्तमान प्रधान व दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details