उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कलम की जगह तमंचा लगाकर टशन में घूम रही थी शिक्षका, जानिए फिर क्या हुआ - etv bharat up news

मैनपुरी के चेल चौराहे के पास से चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक महिला शिक्षका के पास से तमंचा बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
शिक्षका के पास तमंचा बरामद

By

Published : Apr 12, 2022, 10:52 PM IST

मैनपुरी:पेशे से शिक्षिका बताई जा रही एक युवती के पास से कलम की जगह तमंचा बरामद हुआ है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामला मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र के जेल चौराहे का है. यहां किसी ने पुलिस को सूचना दी कि एक महिला तमंचा लेकर जा रही है. इसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाते हुए एक युवती की तलाशी ली तो उसके पास से तमंचा बरामद हुआ जिसे देखकर पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की वीडियो बना ली और फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी.

शिक्षका के पास तमंचा बरामद

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट का फर्जी आदेश पेश करने पर चार अभियुक्तों की अपील खारिज, सजा बरकरार

वहीं, कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी महिला का नाम करिश्मा पुत्री पूरन सिंह यादव है. वह फिरोजाबाद की रहने वाली है जो खुद को टीचर बता रही है. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवती कहा रठेरा गांव में ननिहाल है. मंगलवार को वह मैनपुरी किसी काम से आई थी. इस दौरान किसी ने उसके पास तमंचा देख लिया था और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की गंभीरता को देखते पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ शुरू की. पहले तो युवती ना नुकुर करती रही लेकिन जब महिला कांस्टेबल ने उसकी तलाशी ली तो युवती की जींस से 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ. पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details