उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: डबल मर्डर में शामिल महिला आरोपी की इलाज के दौरान मौत

यूपी के मैनपुरी में बीती 19 अगस्त को थाना दन्नाहार क्षेत्र में एक नाती ने दादा दादी और बुआ को गोली मार दी थी. इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी की मां सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोपी की मां की पुलिस हिरासत में तबीयत खराब हो गई और इलाज के दौरान मौत हो गई है.

डबल मर्डर में शामिल महिला आरोपी की इलाज के दौरान मौत
डबल मर्डर में शामिल महिला आरोपी की इलाज के दौरान मौत

By

Published : Aug 26, 2020, 7:07 PM IST

मैनपुरी: जिले में बीती 19 अगस्त को थाना दन्नाहार क्षेत्र के नेकापुर गांव में एक नाती ने दादा-दादी और बुआ को गोली मार दी. जिससे बुआ की घटनास्थल पर मौत हो गई थी. वहीं दादा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अस्पताल में दादी जीवन और मौत से जूझ रही है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई थी.

हालांकि पुलिस को सफलता हाथ लगी और मुख्य अभियुक्त रवि पाल सहित उसकी मां दो बहने और दो दोस्त सहित छह अभियुक्तों को गिरफ्तार करके मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. तो अचानक अभियुक्त की मां जो कि इस जघन्य हत्याकांड में शामिल थी. उसकी तबीयत खराब हो गई. जिसको प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसको सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. वहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मंगलवार को सपा के तीनों विधायक सहित पार्टी के जिला अध्यक्ष व पदाधिकारी ने एसपी से मुलाकात की और अभियुक्त महिला की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की.

वहीं ईटीवी से बात करते हुए सदर विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि पुलिस अधीक्षक अजय कुमार से मुलाकात की है. महिला की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. एसपी ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details