उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: बेटियों ने चुराया मोबाइल, सनकी पिता ने की गोली मारकर हत्या - पुलिस अधीक्षक अजय कुमार

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में सनकी पिता ने मोबाइल चुराने पर अपनी दो बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने तमंचा सहित मौके से हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
मैनपुरी में मोबाइल चुराने पर पिता ने अपनी दो बेटियों की हत्या कर दी.

By

Published : Mar 19, 2020, 2:35 AM IST

मैनपुरी:जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक पिता ने मोबाइल चोरी के शक में अपनी दो बेटियों को गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी पिता को तमंचा सहित मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी को किया गया गिरफ्तार.

थाना कोतवाली क्षेत्र के धाररू गांव का रहने वाला सुखदेव शर्मा राजमिस्त्री का काम करके परिवार का पालन पोषण करता है. वह पवन शर्मा के यहां परिवार के साथ कार्यक्रम में गया हुआ था. कार्यक्रम में पवन शर्मा की मां का फोन गायब हो गया, जिसका आरोप उसने सुखदेव की दोनों बेटी कामिनी और नेहा पर लगाया.

वहीं सुखदेव, जो कि पवन शर्मा के यहां मकान बनाने का काम कर रहा था, जब घर वापस आया तो उसने घर में कलह मचाना शुरू कर दिया. शराब पीने के बाद वह इतने गुस्से में आ गया कि तमंचा निकालकर अपनी दोनों बेटियों को गोली मार दी. बेटियां गोली लगने से गिर पड़ी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

जब आरोपी पिता से ईटीवी भारत ने बात की तो उसने बताया कि उसने ही तमंचा से एक-एक करके अपनी बेटियों की हत्या की है, क्योंकि उन्होंने मोबाइल चोरी किया था. वहीं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि सनकी पिता ने मोबाइल चुराने पर अपने दो बेटियों की हत्या कर दी. उसे घटनास्थल से तमंचा सहित गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:मैनपुरी: अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहा अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details