मैनपुरी:जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक पिता ने मोबाइल चोरी के शक में अपनी दो बेटियों को गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी पिता को तमंचा सहित मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी को किया गया गिरफ्तार. थाना कोतवाली क्षेत्र के धाररू गांव का रहने वाला सुखदेव शर्मा राजमिस्त्री का काम करके परिवार का पालन पोषण करता है. वह पवन शर्मा के यहां परिवार के साथ कार्यक्रम में गया हुआ था. कार्यक्रम में पवन शर्मा की मां का फोन गायब हो गया, जिसका आरोप उसने सुखदेव की दोनों बेटी कामिनी और नेहा पर लगाया.
वहीं सुखदेव, जो कि पवन शर्मा के यहां मकान बनाने का काम कर रहा था, जब घर वापस आया तो उसने घर में कलह मचाना शुरू कर दिया. शराब पीने के बाद वह इतने गुस्से में आ गया कि तमंचा निकालकर अपनी दोनों बेटियों को गोली मार दी. बेटियां गोली लगने से गिर पड़ी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
जब आरोपी पिता से ईटीवी भारत ने बात की तो उसने बताया कि उसने ही तमंचा से एक-एक करके अपनी बेटियों की हत्या की है, क्योंकि उन्होंने मोबाइल चोरी किया था. वहीं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि सनकी पिता ने मोबाइल चुराने पर अपने दो बेटियों की हत्या कर दी. उसे घटनास्थल से तमंचा सहित गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें:मैनपुरी: अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहा अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार