मैनपुरी :जिले के घिरोर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क दुर्घटना होने का मामला सामने आया है. बीटीसी में एडमिशन के लिए पुत्र के साथ निकले पिता तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए. जिससे इस दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मौके से बोलेरो चालक फरार हो गया.
मैनपुरी : कार और बाइक की भिड़ंत में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत - road accident
जिले में एडमिशन के लिए जा रहे बाइक सवार पिता-पुत्र पर एक तेज रफ्तार कार आफत बनकर टूट पड़ी. इस सड़क हादसे में पिता और पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत
दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत
- थाना घिरोर क्षेत्र में कुलदीप अपने पुत्र पुष्पेंद्र के साथ बाइक से फिरोजाबाद के एक बीटीसी स्कूल में अपने पुत्र की एडमिशन कराने के लिए निकले थे.
- करहल मार्ग पर घिरोर की तरफ से तेज गति से आ रही कार ने सामने से टक्कर मार दी.
- टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही पिता और पुत्र की मौत हो गई.
- घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.