उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरीः बेमौसम बारिश की मार से किसान परेशान, सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद - सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बेमौसम बारिश ने लोगों की समस्या बढ़ा दी है. बारिश के पानी से नहर की खंदी कटने से सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो गई.

ETV BHARAT
बेमौसम बारिश की मार से किसान परेशान.

By

Published : Jan 17, 2020, 11:56 AM IST

मैनपुरी: जिले में बेमौसम बारिश के चलते नहर में पानी ओवरफ्लो होकर बहने लगा. इस दौरान नहर की खंदी कटने से आधा दर्जन गांव की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई और साथ ही लोगों के घरों में भी पानी जाने लगा.

बेमौसम बारिश की मार से किसान परेशान.

ईटीवी भारत की टीम रियलिटी चेक करने के लिए गांवों का निरीक्षण करने पहुंची. जहां ग्रामीणों ने बताया कि बेमौसम बारिश के चलते नहर में पानी ओवरफ्लो होकर बहने लगा और फसल को अपनी चपेट में ले लिया, इससे सैकड़ों बीघा फसल बेकार हो गई. हमने पानी रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन पानी की धारा तेज होने के कारण नहीं रोका जा सका.

इसे भी पढ़ें- मैनपुरी: मंडलायुक्त ने किया जिला अस्पताल व एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण

ग्रामीणों ने बताया कि बेमौसम बारिश के चलते जीना दुश्वार हो गया है. हमारी महीनों की मेहनत पानी में बह गई और भविष्य अंधकार में चला गया है. किसानों का कहना है कि ऐसे में हम किस तरह अपने बच्चों का पालन पोषण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details