मैनपुरी:थाना बेवर क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक युवक ने बुधवार को खेत पर एक किसान को तमंचे से गोली मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौका-ए-वारदात पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पूरा मामला थाना बेवर क्षेत्र के नगला पेठ का है. यहां के रहने वाले 28 वर्षीय दीपक पुत्र इंद्रपाल उर्फ जोगराज पड़ोस के ही गांव नगला रते के बीचो-बीच स्थित खेतों पर आलू की खुदाई का काम कर रहा था. तभी शराब के नशे में धुत नगला रते निवासी राधेश्याम उर्फ शास्त्री पुत्र महेश चंद पहुंचा. वो शराब के नशे में धुत था. हाथ में तमंचा लहराते हुए उसने दो बार फायर करने का प्रयास किया लेकिन गोली नहीं चली. उसने दीपक के ऊपर तमंचा तानकर गोली चलाई, तो गोली दीपक को लग गयी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.