उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी में किसान की हत्या, कहासुनी के बाद मार दी गोली

बुधवार को मैनपुरी में किसान की हत्या (Farmer murder in Mainpuri) का मामला सामने आया. मैनपुरी पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित (Mainpuri SP Kamlesh Dixit) ने कहा कि जल्द ही हत्यारा सलाखों की पीछे होगा.

मैनपुरी में किसान की हत्या  Farmer murder in Mainpuri  मैनपुरी पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित  Mainpuri SP Kamlesh Dixit  up news in hindi
मैनपुरी में किसान की हत्या Farmer murder in Mainpuri मैनपुरी पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित Mainpuri SP Kamlesh Dixit up news in hindi

By

Published : Dec 29, 2022, 1:06 PM IST

मैनपुरी:थाना बेवर क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक युवक ने बुधवार को खेत पर एक किसान को तमंचे से गोली मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौका-ए-वारदात पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पूरा मामला थाना बेवर क्षेत्र के नगला पेठ का है. यहां के रहने वाले 28 वर्षीय दीपक पुत्र इंद्रपाल उर्फ जोगराज पड़ोस के ही गांव नगला रते के बीचो-बीच स्थित खेतों पर आलू की खुदाई का काम कर रहा था. तभी शराब के नशे में धुत नगला रते निवासी राधेश्याम उर्फ शास्त्री पुत्र महेश चंद पहुंचा. वो शराब के नशे में धुत था. हाथ में तमंचा लहराते हुए उसने दो बार फायर करने का प्रयास किया लेकिन गोली नहीं चली. उसने दीपक के ऊपर तमंचा तानकर गोली चलाई, तो गोली दीपक को लग गयी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

मैनपुरी में किसान की हत्या (Farmer murder in Mainpuri) की ख़बर आग की तरह गांव में फैल गयी. खेत में काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई. वहीं घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वही मृतक किसान के भाई ने बताया कि वो आलू खोद रहे थे, तभी राधेश्याम उर्फ शास्त्री नाम का एक लड़का आया. उसके हाथ में एक कट्टा था. उसने दीपक पर गोली चला दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची मैनपुरी पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित (Mainpuri SP Kamlesh Dixit) ने बताया कि आरोपी राधेश्याम की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दी थीं. जल्द ही हत्यारोपी राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (up news in hindi)

ये भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में ई रिक्शा चालक ने होमगार्ड को पीटा, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details