मैनपुरीः जिले में एक सामाजिक कार्यक्रम में सम्मलित होने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मीडिया से रूबरू हुए. वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि वह राष्ट्रपति को ज्यादा पावर देंगे और जहां विपक्ष की सरकार होगी उस सरकार को गिराएंगे. विपक्ष की एक साल में सरकार गिराकर 4 साल में राष्ट्रपति शासन लगाकर उस पर राज करेंगे. साथ ही बकाया गन्ना भुगतान किए जाने के मामले में उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झूठ बोलने का गोल्ड मेडल बीजेपी सरकार को मिलना चाहिए.
G20 को लेकर पूछे गए सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा यह एक इंटरनेशनल प्रोग्राम है जो कभी किसी देश में होता है तो कभी किसी देश में. इस बार होस्ट भारत देश है जो जिसका दुनिया में बड़ा मैसेज जाता है इसको लेकर हमारा कोई विरोध नहीं है. साथ ही कहा कि हमारा भी एक इंटरनेशनल प्रोग्राम है. अबकी बार इंटरनेशनल प्रोग्राम भारत में होगा. करीब 800 किसान डेलीगेट भारत आएंगे.
विपक्षी गठबंधन इंडिया को लेकर पूछे गए सवाल पर राकेश टिकैत बोले गठबंधन को एक होकर लड़ना पड़ेगा. आंसू गैस का एक गोला तक नहीं चला कहीं. अभी मुद्दे बहुत हैं, मुद्दे केवल किसान संगठनों के ही नहीं और भी बहुत कुछ है. विपक्ष को सड़क में आने की जरूरत है. घर में सोने से कम नहीं चलेगा. संघर्ष शुरू करना पड़ेगा. वह बोले पॉलिटिकल पार्टियों का काम है क्या है या तो कुर्सी पर बैठो, अगर कुर्सी पर नहीं बैठे हो तो जो कुर्सी पर बैठा हो उसकी कमियां गिनाओ. कहा कि विपक्ष कोई भी हो उसको मजबूत होना चाहिए, अगर विपक्ष कमजोर होगा तो तानाशाहों का जन्म होगा.