उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरीः फसल की रखवाली कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या

यूपी के मैनपुरी जिले में फसल की रखवाली कर रहे किसान की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है.

etv bharat
किसान की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jun 11, 2020, 12:04 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 12:42 PM IST

मैनपुरीः जिले में फसल की रखवाली कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया. मामला मैनपुरी जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के रमईहार गांव है. जहां मक्के की फसल की रखवाली कर रहे किसान नंदकिशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. किसान नंदकिशोर फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर बने ट्यूबवेल पर सो रहे थे. इसी वक्त अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हत्यारे की तलाश में छानबीन कर रही है.

फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर ही रहता था किसान
मृतक किसान के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार किसान फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर ही सोता था. मृतक के भाई शैतान सिंह ने बताया कि आवारा पशुओं से फसल की रखवाली के लिए मृतक किसान हर रोज रात को खेत पर ही रहता था. तभी रात में किसी ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.

इसे पढ़े- लॉकडाउन के दौरान मैनपुरी में बढ़े आत्महत्या का मामले, 29 लोगों ने की खुदकुशी

किसान नंदकिशोर गुरुवार की सुबह घर नहीं लौटा तो उसका पुत्र अवनीश खेत पर नंदकिशोर को ढूंढ़ने निकला. तलाश करते वक्त अवनीश को अपने पिता का शव मक्के के खेत में पड़ा मिला. अवनीश के शोर मचाने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मृतक नंदकिशोर को दो गोलियां लगीं है जिसमे एक गोली उसके सिर में लगी है और दूसरी उसके सीने में लगी है. फिलहाल पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.

प्रकरण थाना कोतवाली क्षेत्र मैनपुरी का है. प्रातः सूचना मिली थी, गोली लगा हुआ शव खेत में पड़ा हुआ मिला है, जानकारी जुटाई गई जिसमे गन शॉट इंजरी है. हत्या की आशंका लग रही है. मृतक के परिजन हत्या की कोई रंजिश नहीं बता रहे हैं, तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

- अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Jun 11, 2020, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details