मैनपुरी: बेवर कस्बा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्यूटी कर रहे फार्मासिस्ट द्वारा घर जाकर मरीज को न देखना महंगा पड़ गया. मरीज के परिजन इस बात से आक्रोशित हो गए. उन्होंने फार्मासिस्ट के साथ मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया. पीड़ित फार्मासिस्ट ने थाने में तहरीर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
मरीज के परिजनों ने फार्मासिस्ट को किया लहूलुहान - फार्मासिस्ट के साथ मरीज के परिजनों की मारपीट
यूपी के मैनपुरी में मरीज के परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्यूटी कर रहे फार्मासिस्ट के साथ मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बेवर थाना क्षेत्र के कस्बा बेवर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुनेंद्र नाम का व्यक्ति फार्मासिस्ट पद पर तैनात है. बुधवार को मुनेंद्र अपनी ड्यूटी कर रहा था, इसी दौरान मोटा रोड जो कि बेवर के अंतर्गत आता है वहां के रहने वाले विजेंद्र ने मरीज को देखने के लिए फार्मासिस्ट से घर चलने की बात कही. फार्मासिस्ट ने मरीज को सीएचसी पर लाने की के लिए कहा. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. विजेंद्र के साथ आए तीन लोगों ने फार्मासिस्ट के साथ मारपीट शुरू कर दी.
उन्होंने किसी नुकीली वस्तु से उसके सिर पर प्रहार कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने फार्मासिस्ट से तहरीर लेकर और मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.