मैनपुरी: उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनके बेटे अंकुर अग्निहोत्री ने इसकी पुष्टि की है. अंकुर अग्निहोत्री ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एम्स ले जाया जाएगा है.
योगी सरकार में आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री कोरोना संक्रमित - कैबिनेट मंत्री कोरोना संक्रमित
उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी एवं मद्य निषेध कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनके बेटे अंकुर अग्निहोत्री ने इसकी पुष्टि की है.
![योगी सरकार में आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री कोरोना संक्रमित excise minister ram naresh agnihotri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9073744-508-9073744-1601990385140.jpg)
कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री
कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री का गृह जनपद मैनपुरी है. मौजूदा समय में वह जनता की सुनवाई मैनपुरी शहर में ज्योति रोड पर स्थित आवास पर कर रहे थे. हालांकि उनको जुखाम की शिकायत थी, जिसके चलते उन्होंने कोरोना की जांच कराई.
जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री फिलहाल घर पर ही आइसोलेट हैं. कैबिनेट मंत्री के परिवार के बाकी सदस्य क्वारंटाइन हो गए हैं. कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने अपील की है कि उनके संपर्क में आए लोग अपनी कोरोना जांच करा लें.