मैनपुरी:उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने उस बात का खंडन किया, जिसमें उन्होंने प्रदेश में शराब की होम डिलीवरी की बात कही थी. ईटीवी भारत से बात करते हुए रामनरेश अग्रिनहोत्री ने साफ किया कि प्रदेश में शराब की होम डिलीवरी नहीं होगी.
जानकारी देते आबकारी मंत्री. मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में धीरे-धारे हालत सामान्य हो रहे हैं. शराब की दुकानों पर कोई भीड़ नहीं लग रही है तो शराब की होम डिलीवरी करने का कोई सवाल नहीं उठता है.
कोविड-19 के चलते लॉगडाउन लागू किया गया है. इससे देश की अर्थव्यवस्था काफी खराब हुई है. इससे संभालने के लिए सरकार ने शराब की दुकानें खोलने की मंजूरी दी. हालांकि, शराब की दुकानें खुलते ही अचानक भीड़ उमड़ पड़ी, जिस पर आबकारी मंत्री ने शराब की होम डिलीवरी के लिए अध्ययन करने की बात कही थी.
कैबिनेट मंत्री ने प्रवासी मजदूरों पर पूछे गए सवाल पर कहा कि लगातार प्रवासी मजदूर आ रहे हैं. सरकार वचनबद्ध है. मजदूरों के रहने-खाने की व्यवस्था की जा रही है. कोई मजदूर भूखा नहीं रहेगा. उन्होंने बताया कि सभी राज्यों को प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश केंद्र सरकार ने दिए हैं. प्रदेश में कारखाने खोले जा रहे हैं. कोरोना की समस्या विश्वव्यापी है.
इसे भी पढ़ें-मैनपुरी: कोरोना संदिग्ध परिवार को पड़ोसी कर रहे परेशान, नहीं खरीदने दे रहे राशन