उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर बोले डीएम, कुछ ऐसा करें जिससे मानसिक तनाव से मिले मुक्ति

जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

etv bharat
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर डीएम-एसपी ने दिया तनाव दूर करने का मंत्र.

By

Published : Oct 11, 2020, 10:47 AM IST

मैनपुरी:यूपी के मैनपुरी जिले में शनिवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. छात्राओं ने इस दिवस का प्रारंभ संगीत से किया. उसके बाद जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित किया. इस दौरान वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार काम करते रहे और लोगों को स्वस्थ रखा, इस विशेष योगदान के लिए उनको प्रशस्ति दिया गया. डीएम ने कहा कि रोज एक ऐसा काम करें, जिससे दूसरों का भला हो सके. वहीं पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने कहा कि हम जो भी काम करें, उसके लिए तनाव भी दूर करने के उपाय करें.

जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर आज राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन का शुभारंभ जिलाधिकारी ने माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके पांडे ने जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया. वहीं इस दौरान वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में अपने हौसले और मानसिक दृढ़ता के बल पर अद्वितीय योगदान करने वाले स्वास्थ्य और पुलिसकर्मियों के साथ अन्य अधिकारियों कर्मचारियों को भी प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

डीएम ने कहा कि सभी लोग मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार करें. परिवार के साथ-साथ समाज के लोग भी पीड़ित के प्रति दयालुता का भाव रखें. साथ ही अपनी कमियों को भी दूर करें. जरूरतमंद लोगों की सेवा कर अपना व्यक्तित्व निखारें. उन्होंने कहा कि नकारात्मक सोच त्यागकर सकारात्मकता के साथ अपने कार्यों को अंजाम दें. उन्होंने सभी का आभार करते हुए कहा कि प्रतिदिन कोई न कोई ऐसा काम करें, जिससे किसी दूसरे व्यक्ति का फायदा भला हो सके. बिना भेदभाव के समाज के निर्बल वर्ग के लोगों की मदद करें.

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि शास्त्रों में कहा गया है चिंता चिता के समान है. मानसिक तनाव हर किसी के जीवन में स्थाई रूप से अपने पैर पसार चुका है. तनाव व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है. आपकी निजी जिंदगी में शुरू होने वाला मानसिक तनाव पूरी दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण समस्या बनकर उभरा है. जो अपने साथ कई तरह की समस्याओं को जन्म देने में सक्षम है. यही कारण है कि मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए योग और ध्यान को लोग अपने जीवन शैली में शामिल कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details