मैनपुरी:यूपी के मैनपुरी जिले में शनिवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. छात्राओं ने इस दिवस का प्रारंभ संगीत से किया. उसके बाद जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित किया. इस दौरान वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार काम करते रहे और लोगों को स्वस्थ रखा, इस विशेष योगदान के लिए उनको प्रशस्ति दिया गया. डीएम ने कहा कि रोज एक ऐसा काम करें, जिससे दूसरों का भला हो सके. वहीं पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने कहा कि हम जो भी काम करें, उसके लिए तनाव भी दूर करने के उपाय करें.
जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर आज राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन का शुभारंभ जिलाधिकारी ने माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके पांडे ने जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया. वहीं इस दौरान वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में अपने हौसले और मानसिक दृढ़ता के बल पर अद्वितीय योगदान करने वाले स्वास्थ्य और पुलिसकर्मियों के साथ अन्य अधिकारियों कर्मचारियों को भी प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.