मैनपुरी:शहर की काशीराम कॉलोनी को शुक्रवार को प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराया. साथ ही पात्र लोगों को कब्जा भी दिलाया गया. काॅलोनी में लंबे समय लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था. प्रशासन के अनुसार काॅलोनी में 238 लोग लंबे समय से अवैध रूप से रह रहें थे.
काशीराम कॉलोनी को कराया गया अतिक्रमण मुक्त - मैनपुरी की ताजा खबर
मैनपुरी जिले में पुलिस-प्रशासन ने काशीराम काॅलोनी को अतिक्रमण मुक्त कराया. काॅलोनी में लंबे समय से लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था.
डीएम ने मामले की जांच कराई और काॅलोनी 238 अपात्र लोग रह रहें थे. प्रशासन ने फ्लैट खाली करने के लिए इन्हें नोटिस भी दिया था. बावजूद लोगों ने फ्लैट खाली नहीं किया. जिसके बाद नगर निगम और प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी के माध्यम से काॅलोनी को अतिक्रमण मुक्त कराया.
वहीं एसडीएम ऋषि राज ने बताया कि नोटिस देने के भी लोगों ने अवैध कब्जा नहीं हटाया, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए काॅलोनी से अवैध कब्जा हटाया गया. उन्होंने बताया कि यह लोग पिछले पांच वर्षो से काॅलोनी में अवैध रूप से रह रहें थे.