उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशीराम कॉलोनी को कराया गया अतिक्रमण मुक्त - मैनपुरी की ताजा खबर

मैनपुरी जिले में पुलिस-प्रशासन ने काशीराम काॅलोनी को अतिक्रमण मुक्त कराया. काॅलोनी में लंबे समय से लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था.

काशीराम कॉलोनी को कराया गया अतिक्रमण मुक्त.
काशीराम कॉलोनी को कराया गया अतिक्रमण मुक्त.

By

Published : Jan 8, 2021, 8:10 PM IST

मैनपुरी:शहर की काशीराम कॉलोनी को शुक्रवार को प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराया. साथ ही पात्र लोगों को कब्जा भी दिलाया गया. काॅलोनी में लंबे समय लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था. प्रशासन के अनुसार काॅलोनी में 238 लोग लंबे समय से अवैध रूप से रह रहें थे.

काशीराम कॉलोनी को कराया गया अतिक्रमण मुक्त.
काशीराम आवास योजना के तहत जिले में काशीराम कालोनी का निर्माण बसपा सरकार में कराया गया था. योजना के तहत जरूरतमंदों और गरीब लोगों के लिए काॅलोनी में फ्लैट का निर्माण कराया गया था. काशीराम कॉलोनी 3 स्टेज में 1500 फ्लैट बनाए गए थे. साथ ही डूडा विभाग के माध्यम से फ्लैट को जरूरतमंदों को आवंटित कर दिया गया था. डीएम के शिकायत मिली थी कि पात्र लोगों ने अपने फ्लैट को किराये पर दे दिया है.

डीएम ने मामले की जांच कराई और काॅलोनी 238 अपात्र लोग रह रहें थे. प्रशासन ने फ्लैट खाली करने के लिए इन्हें नोटिस भी दिया था. बावजूद लोगों ने फ्लैट खाली नहीं किया. जिसके बाद नगर निगम और प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी के माध्यम से काॅलोनी को अतिक्रमण मुक्त कराया.

वहीं एसडीएम ऋषि राज ने बताया कि नोटिस देने के भी लोगों ने अवैध कब्जा नहीं हटाया, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए काॅलोनी से अवैध कब्जा हटाया गया. उन्होंने बताया कि यह लोग पिछले पांच वर्षो से काॅलोनी में अवैध रूप से रह रहें थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details