मैनपुरी:जनपद के औंछा बाईपास मार्ग पर कोतवाली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. करीब एक घंटा चली मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर पैर में गोली लगने से घायल हो गया. उसका साथी पुलिस को चकमा देकर भाग गया. एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली. पकड़े गए बदमाश पर करीब 19 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.
मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के नई मंडी के सामने गिहार कॉलोनी निवासी भानू गिहार एक शराब माफिया है. उस पर कोतवाली में करीब 19 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी पर एसपी कमलेश दीक्षित की ओर से 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा जारी थी. इसी कड़ी में गुरुवार को इंस्पेक्टर कोतवाली विक्रम सिंह को सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर भानू अपने एक साथी के साथ औंछा रोड बाईपास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है.
यह भी पढ़ें-बरेली: नाबालिग बेटी के मां बनने के बाद महिला ने फेंका नवजात, हालत गंभीर