उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Dec 4, 2019, 6:09 PM IST

ETV Bharat / state

मैनपुरी: तहसीलदार और लेखपाल एक-दूसरे पर लगा रहे उत्पीड़न का आरोप

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में तहसीलदारों ने लेखपालों पर आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया. गुस्साए लेखपालों का कहना है कि तहसीलदार उनका उत्पीड़न कर रहे हैं.

etv bharat
लेखपाल धरने पर बैठे.

मैनपुरी: जिले में तहसीलदार ने लेखपालों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. तहसीलदार का कहना है कि पराली को लेकर सभी लेखपालों को आदेशित किया गया था कि खसरे के स्तंभ में 21 विवरण को अंकित करें, जो कि नहीं किया गया. इस बात पर लेखपाल बौखला गए और तहसीलदार पर उत्पीड़न का आरोप लगा रहे हैं.

धरने पर बैठे लेखपाल.
  • मामला जनपद मैनपुरी के सदर तहसील का है.
  • जिले के नरेंद्र सिंह तहसीलदार पद पर तैनात हैं.
  • तहसीलदार ने लेखपालों पर अभद्रता का आरोप लगाया है.
  • तहसीलदार का कहना है कि पराली को लेकर सभी लेखपालों को आदेशित किया गया था कि खसरे के स्तंभ में 21 विवरण को अंकित करें, जो कि इनके द्वारा नहीं किया गया.
  • मामले में जांच के दौरान काफी लापहरवाही सामने आई है.
  • मनोज गुप्ता और प्रज्ञा दीप पर प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित की गई, इसकी जानकारी जैसे लेखपालों को मिली वह आग बबूला हो गए.
  • तहसीलदार का आरोप है कि लेखपालों के संगठन, सचिव और मंत्री सहित पांच लोगों ने अभद्रता की है
  • मामले की रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी गई.
  • उप जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए श्याम गुप्ता को निलंबित कर दिया है.
  • कार्रवाई से बौखलाए लेखपाल धरने पर बैठ गए और उन्होंने तहसीलदार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया.

इसे भी पढ़ें- मैनपुरी: JNV छात्रा की मौत पर अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश

तहसीलदार द्वारा विशेषकर कुछ लेखपालों को जानबूझकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है, जबकि पहले से ही तहसीलदार को जानकारी दी जा चुकी है. शीतकालीन में यदि हम क्षेत्र में रहेंगे तो 2 दिन ही तहसील आएंगे. जब तक हमारी मांगे नहीं पूरी होतीं, तब तक हम अनिश्चितकालीन धरने पर रहेंगे.
-पुष्पेंद्र सिंह चौहान, अध्यक्ष, लेखपाल संघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details