मैनपुरी: जिले के 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के बाद रिपोर्ट निगेटिव आई है. इससे जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. जिले में कोरोना के शुरुआती मामले तबलीगी जमात से जुड़े थे. बाद में कई मामले आगरा के पारस अस्पताल से जुड़े सामने आए.
पारस अस्पताल से इलाज करा के लौटे मरीजों के कारण शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा सात हो गया था. इसके बाद एक और मामला सामने आया ये मामला करहल कस्बे के रहने वाले पीएचडी छात्र का था. छात्र ने तबीयत बिगड़ने पर खुद जांच कराई, जिसमें वो पॉजिटिव पाया गया.