उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: आठ कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, प्रशासन ने ली राहत की सांस

मैनपुरी में आठ कोरोना मरीजों की रिपोर्ट इलाज के बाद हुई जांच में निगेटिव आई है. जिले में कुल आठ ही कोरोना संक्रमि मरीज थे. जिले में अब एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है.

mainpuri
फाइल फोटो.

By

Published : May 4, 2020, 4:44 PM IST

मैनपुरी: जिले के 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के बाद रिपोर्ट निगेटिव आई है. इससे जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. जिले में कोरोना के शुरुआती मामले तबलीगी जमात से जुड़े थे. बाद में कई मामले आगरा के पारस अस्पताल से जुड़े सामने आए.

पारस अस्पताल से इलाज करा के लौटे मरीजों के कारण शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा सात हो गया था. इसके बाद एक और मामला सामने आया ये मामला करहल कस्बे के रहने वाले पीएचडी छात्र का था. छात्र ने तबीयत बिगड़ने पर खुद जांच कराई, जिसमें वो पॉजिटिव पाया गया.

इसके बाद 4 एरिया को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था. सभी का कोविड-19 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हुआ. कुछ दिन इलाज के बाद जब दोबार इनकी जांच की गई तो इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई.

जिले में कोरोना से संक्रमित एक भी मरीज नहीं
फिलहाल, अब मैनपुरी जनपद में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है, जोकि जिलेवासियों और प्रशासन के लिए राहत भरी खबर है. प्रशासन सतर्क है, लगातार जांच कर रहा है और बाहर से आने वाले मजदूरों पर खास नजर रखी जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details