मैनपुरीःकोरोना पॉजिटिव बेटे के विदेश से लौटने की जानकारी डॉक्टर पिता ने पुलिस से छुपाई और दूसरे मरीजों का भी इलाज करता रहा. इस दौरान डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव हो गया. आशंका है कि जिले के 17 मरीज इस निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे. इलाज कराने वाले लोगों की लिस्ट जारी होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया.
जिले में सोमवार को बैंकिंग और मेडिकल स्टोर की सेवाएं कुछ शर्तों के साथ प्रारंभ कर दी गई थी, लेकिन अचानक जिला प्रशासन ने सब कुछ बंद करने का आदेश जारी कर दिया. आगरा के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. यह डॉक्टर लगातार मरीजों का इलाज भी कर रहा था.
विदेश से लौट बेटे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
जिले में विदेश से लौटे बेटे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद भी डॉक्टर पिता लोगों का इलाज करता रहा, लेकिन इसकी जानकारी प्रशासन को नहीं दी. हालात बेकाबू होने पर प्रशासन को जानकारी लगी और अस्पताल की इमारत को सील कर दिया गया. प्रशासन ने डॉक्टर को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया है और प्रत्येक जिले में ऐसे मरीजों की लिस्ट जारी करके जिला प्रशासन को अवगत कराया है.
जनपद में 17 लोगों की लिस्ट की गई जारी
जिले में 17 लोगों की लिस्ट जारी की गई है. इसके बाद शहर में हड़कंप मच गया है. प्रशासन के मैनपुरी शहर को सील करने का आदेश दे दिया है. मैनपुरी शहर के तीन ऐसे लोग थे जो, आगरा के डॉक्टर से इलाज करा रहे थे. इसके साथ ही जिले के ऐसे 17 लोगो ने किन-किन लोगों से संपर्क किया, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है.