मैनपुरीः जिले में राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त (Independence Day) को ऐतिहासिक रूप से मनाने की कवायद शुरू कर दी. जिलाधिकारी ने बैठक कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओ से तिरंगे को बनाने की अपील की है. जिलाधाकारी ने कहा कि ज्यादा झंडा बनाने वाली महिला को इनाम भी दिया जाएगा.
जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त को आजादी के 75 वें अमृतमहोत्सव को ऐतिहासिक मनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिला कलेक्ट्रेट के प्रांगण स्थित सभागार में जनपद के उद्योगपतियों और स्वयं सहायता महिला समूह की महिलाओं के साथ बैठक की. बैठक में समूह की महिलों से ज्यादा से ज्यादा तिरंगे झंडे को बनाने, व उद्योगपतियों से सहायता देने की अपील की है.
पढ़ेंः हर घर तिरंगा अभियान: अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए देने होंगे इतने रुपये
ज्यादा तिरंगे झंडे को बनाने वाले समूह को इनाम दिया जाएगा. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष चाहे सरकारी हो या प्राइवेट आजादी के 75 वें वर्ष गांठ के अवसर प्रत्येक प्रतिष्ठान पर व घर-घर तिरंगा झंडा रोहण कर ऐतिहासिक बनाया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप