मैनपुरी: संपूर्ण लॉकडाउन का शनिवार को चौथा दिन है. इसी के तहत लगातार लोग अन्य राज्यों से पलायन करके अपने घरों की ओर जा रहे हैं. जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि यह लोग नहीं मानेंगे तो कार्रवाई की जाएगी.
पलायन कर रहे लोगों के लिए जिलाधिकारी का आदेश, घरों पर ही रहें नहीं तो होगी कार्रवाई - कोविड 19
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिला अधिकारी ने आदेश दिया कि जो लोग पलायन करके दूसरे राज्यों से वापस आ रहे हैं, कर्मचारी उनके घर-घर जाकर उनको चिह्नित करें. साथ ही उनसे घर पर ही रहने का आग्रह करें.
जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश
इस मामले को जिला अधिकारी मैनपुरी ने गंभीरता से लेते हुए प्रत्येक एसडीएम, तहसीलदार, ग्राम पंचायत में प्रधान समेत समस्त कर्मचारियों को आदेशित किया कि ऐसे लोग जो बाहर से पलायन करके आए हैं, उनकी सूची पहले से उपलब्ध है. उनके घर-घर जाकर उनको चिह्नित करें, साथ ही उनसे घर पर ही रहने का आग्रह करें. अगर यदि कोई नहीं मानता है और शिकायत आती है तो उनके खिलाफ महामारी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.
जनपद मैनपुरी में जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया कि कोई भी मकान मालिक दो महीने तक किराएदार से जबरदस्ती किराया नहीं लेगा, अगर वह ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.